चीन और हंगरी के विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंध और यूक्रेन सवाल पर चर्चा की
चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 17 जुलाई को हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्तो के साथ फोन पर बातचीत की।
विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्तो ने यूरोप और हंगरी की स्थिति, खासकर यूक्रेन संकट की वजह से उत्पन्न आर्थिक व वित्तीय चुनौतियों का परिचय दिया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग में प्राप्त उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की और हंगरी में चीनी उद्यमों के निवेश का स्वागत किया।
वहीं, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि यूक्रेन संकट से न सिर्फ यूरोप पर गंभीर प्रभाव पड़ा है, बल्कि पूरे विश्व पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ा है। चीन यूक्रेन संकट में प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा नहीं है फिर भी चीन हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा रहा और न ही आग में घी डालने का कोई काम किया है। चीन वार्ता को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करता रहेगा।
वांग यी ने यह भी कहा कि चीन हंगरी के साथ विश्वास और मित्रता को मूल्यवान समझता है। साथ ही, हंगरी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को अधिक परिपक्व और पारस्परिक विश्वास बढ़ाने को इच्छुक है।