अपने देश में मानवाधिकार की स्थिति देखे अमेरिका

2022-07-18 18:45:13

अमेरिका ने एक रिपोर्ट में चीन पर शिनच्यांग में "नरसंहार", "मानवता के खिलाफ अपराध" और अन्य अपराधों का आरोप लगाया है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनविन ने 18 जुलाई को कहा कि तथाकथित अमेरिकी रिपोर्ट बिना किसी तथ्यों के आधार पर चीन के शिनच्यांग में मानवाधिकारों की स्थिति पर धब्बा लगाती है और चीनी सरकार की घरेलू शासन नीति पर दुर्भावनापूर्ण रूप से हमला करती है। जो कि अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन है। 

अमेरिका झूठ और झूठी सूचनाओं के आधार पर तथाकथित "नरसंहार", "जबरन श्रम" और "मानवता के खिलाफ अपराध" को बढ़ावा देता रहा है। यदि अमेरिका वास्तव में नरसंहार की चिंता करता है, तो उसे रेड इंडियन्स के नरसंहार पर एक रिपोर्ट प्रकाशित करनी चाहिए, और अमेरिकी समाज के निचले हिस्से में रहने वाले इंडियन्स को क्षतिपूर्ति करनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।

यदि अमेरिका वास्तव में जबरन श्रम की परवाह करता है, तो उसे एक अमेरिकी जबरन श्रम पर एक रिपोर्ट प्रकाशित करनी चाहिए, ताकि श्रम के लिए विदेशों से अमेरिका में तस्करी किए गए लगभग एक लाख लोगों की गहन जांच हो सके।

रेडियो प्रोग्राम