वनथ्येन प्रायोगिक केबिन लांच किया जाएगा

2022-07-18 19:43:39

18 जुलाई की सुबह वनथ्येन प्रायोगिक केबिन और लांग मार्च सीजी-5 वाई-3 वाहन रॉकेट का संयोजन यंत्र लांच स्थल पर स्थानांतरित किये गये और निकट भविष्य में इसका प्रक्षेपण किया जाएगा।


गौरतलब है कि वनथ्येन प्रायोगिक केबिन का वज़न 23 टन से ज्यादा है, जिसकी लंबाई 17.9 मीटर तक पहुंच सकती है। यह चीन द्वारा निर्मित सबसे बड़े अंतरिक्ष स्टेशन का एक केबिन है। इतने बड़े वाले केबिन को अनुमानित कक्षा में भेजने के लिए एक बड़े वाहन रॉकेट की जरूरत होती है। लांग मार्च सीजी-5 वाई-3 वाहन रॉकेट विशेष रूप से चीनी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए निर्मित किया गया है।  


रेडियो प्रोग्राम