शी चिनफिंग ने वैश्विक महत्वपूर्ण कृषि विरासत सम्मेलन के लिये बधाई पत्र भेजा

2022-07-18 19:41:50

18 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक महत्वपूर्ण कृषि सांस्कृतिक विरासत सम्मेलन के लिये बधाई पत्र भेजा।

पत्र में शी चिनफिंग में बल देकर कहा कि मानव ने इतिहास की लंबी नदी में शानदार कृषि सभ्यता का निर्माण किया है। कृषि सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा मानव का समान कर्तव्य है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन द्वारा पेश की गयी वैश्विक महत्वपूर्ण कृषि विरासतों की पहल के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया की। चीन खुदाई के दौरान संरक्षण करने और प्रयोग में विकास करने पर कायम रहा है, और लगातार कृषि सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा को मजबूत करता है। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ कृषि सांस्कृतिक विरासतों की रक्षा करना, इसके आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिक, वैज्ञानिक और तकनीकी मूल्य की खोज करना चाहता है। चीन संयुक्त राष्ट्र के वर्ष 2030 अनवरत विकास कार्यक्रम को लागू करने में मदद देगा, और मानव साझा नियति समुदाय के निर्माण को मजबूत करेगा।

गौरतलब है कि वैश्विक महत्वपूर्ण कृषि सांस्कृतिक विरासत सम्मेलन उसी दिन चीन के चच्यांग प्रांत की छिंगथ्येन काउंटी में उद्घाटित हुआ । इस सम्मेलन का मुद्दा है समान कृषि विरासतों की रक्षा करें, व्यापक ग्रामीण पुनरुत्थान को बढ़ावा दें। इस सम्मेलन का आयोजन चीनी कृषि व ग्रामीण मामलों के मंत्रालय और चच्यांग प्रांत की स्थानीय सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम