चीन और सीरिया के विदेश मंत्रियों के बीच वीडियो वार्ता

2022-07-16 15:59:31

चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 15 जुलाई को सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद के साथ वीडियो वार्ता की।

मौके पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन द्विपक्षीय संबंधों के सतत, स्थिर और स्वस्थ विकास को आगे बढ़ाना चाहता है और सीरिया की प्रभुसत्ता और स्वतंत्रता, प्रादेशिक अखंडता और राष्ट्रीय गौरव की रक्षा करने के लिए अथक प्रयास करेगा। चीन सीरिया के पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में सुधार करने का समर्थन करता है। अमेरिका आदि पश्चिमी देशों को मनमाने ढंग से आलोचना कर मध्य-पूर्व मामलों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए और अपने मापदंड से इस क्षेत्र की स्थिति को नहीं बदलना चाहिए।


वार्ता में सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा पेश की गयी वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल विश्व शांतिपूर्ण विकास और सहयोग के लिए विस्तृत भविष्य खोलेगी। सीरिया दृढ़ता से इस का समर्थन कर सक्रिय रूप से भाग लेगा।

रेडियो प्रोग्राम