चीन ने 4डी 03/04 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

2022-07-16 16:15:02

16 जुलाई की सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर चीन ने थाइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में छांगचेंग 2सी वाहक रॉकेट से सफलतापूर्वक 4डी 03/04 उपग्रहों को लॉन्च किया। उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा।

ये दो उपग्रह मुख्य रूप से भूमि सर्वेक्षण, भौगोलिक सर्वेक्षण और मानचित्रण, प्राकृतिक आपदा निगरानी और शहरी नियोजन जैसे क्षेत्रों के अलावा वास्तविक 3डी, शहरी सुरक्षा, डिजिटल बेसिन और वित्तीय कृषि जैसे उभरते बाजारों के लिए भी वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग सेवाएं प्रदान करेंगे।

बता दें कि वर्तमान मिशन छांगचेंग वाहक रॉकेटों की 427वीं उड़ान है।

(मीनू)


रेडियो प्रोग्राम