बोआओ एशिया मंच की नवाचार रिपोर्ट के अनुसार एशिया वैश्विक नवाचार ढांचा बदल रहा है

2022-07-15 11:38:10

बोआओ एशिया मंच ने हाल में दक्षिण चीन के क्वांगचो शहर में बोआओ एशिया मंच की नवाचार रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि वैश्विक बौद्धिक संपदा की पारिस्थितिकी प्रणाली में एशिया की भूमिका ज्यादा से ज्यादा महत्वपूर्ण होने लगी है। एशिया में नवाचार स्थान की तेजी से उन्नति ने वैश्विक नवाचार ढांचे को बदला है।

पहला बोआओ एशिया मंच नवाचार और बौद्धिक संपदा संरक्षण सम्मेलन हाल में क्वांगचो में आयोजित हुआ। सम्मेलन में जारी रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक नवाचार सूचकांक की रैंकिंग में चीन और भारत जैसे नवोदित आर्थिक इकाइयों का स्थान उन्नत होता रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि अब एशिया वैश्विक अनुसंधान और विकास का केंद्र बन चुका है। एशियाई देशों, विशेष कर चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने नवाचार की वृद्धि में अहम भूमिका अदा की है। इसके अलावा, कई एशियाई शहर अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक व तकनीकी नवाचार केंद्र बन चुके हैं। एशिया, खास कर पूर्वी एशिया विश्व प्रभाव होने वाला नवाचार केंद्र बन सकेगा।

बोआओ एशिया मंच के सचिवालय ली बाओतोंग ने कहा कि वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार इधर के वर्षों में बोआओ एशिया मंच के प्रमुख विकास क्षेत्रों में से एक है। मंच प्रासंगिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करता है, जिसका मकसद इस क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाना है।

रेडियो प्रोग्राम