चीन श्रीलंका के आर्थिक सामाजिक विकास के लिए अपनी शक्ति के भीतर सहायता देता रहेगा

2022-07-15 19:21:30

चीन द्वारा श्रीलंका को दी गई आपातकालीन मानवीय खाद्य सहायता की दूसरी खेप 14 जुलाई को सफलतापूर्वक सौंप दी गई। चीन ने सरकार और मित्रवत संगठनों सहित अनेक माध्यमों से श्रीलंका के सभी क्षेत्रों को कई खेपों में विविध, आजीविका-लाभकारी सहायता प्रदान की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 15 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश के रूप में चीन श्रीलंका में मौजूदा कठिनाइयों और चुनौतियों पर खास ध्यान देता है और अपनी शक्ति के भीतर श्रीलंका के आर्थिक व सामाजिक विकास को सहायता देता है। पिछले समय, चीन ने श्रीलंका को 50 करोड़ आरएमबी की आपातकालीन मानवीय सहायता देने की घोषणा की।

चीन-श्रीलंका वित्तीय सहयोग के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि श्रीलंकाई सरकार द्वारा विदेशी कर्ज चुकाना की समाप्ति की घोषणा के बाद, चीनी वित्तीय संस्थानों ने तुरंत श्रीलंका के साथ बातचीत की, और चीन से संबंधित देय ऋणों को ठीक से संभालने और श्रीलंका को मौजूदा कठिनाइयों से निपटने में मदद करने की इच्छा व्यक्त की। चीन मौजूदा कठिनाइयों को दूर करने, कर्ज के बोझ को कम करने और श्रीलंका में सतत विकास हासिल करने के लिए संबंधित देशों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम