पहली छमाही में चीन के विदेशी व्यापार का विकास उम्मीद से बाहर

2022-07-14 15:16:29

13 जुलाई को चीनी सामान्य सीमा शुल्क प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों से जाहिर होते हैं कि इस साल की पहली छमाही में चीन के विदेशी व्यापार का विकास उम्मीद से बाहर है।


हालांकि इस साल चीन के शनचन और शांगहाई समेत अहम विदेशी व्यापार स्थल कोरोना महामारी के प्रकोप से जुझते रहे और इन क्षेत्रों में अप्रैल में आयात-निर्यात में गिरावट देखने को मिली, फिर भी चीन में महामारी-रोधी कार्य की स्थिति बेहतर होने से उद्यमों ने कदम-ब-कदम उत्पादन बहाल किया। मई और जून माह में चीन के विदेशी व्यापार में अच्छा विकास हुआ है।


बीते कई दशकों के विकास से चीन विश्व में सभी औद्योगिक वर्ग होने वाला एकमात्र देश बन चुका है। विश्व के 500 से अधिक प्रमुख औद्योगिक उत्पादकों में 220 से ज्यादा उत्पादकों की उत्पादन मात्रा विश्व के पहले स्थान पर रही है। साथ ही, निर्यात में चीन का स्थिर प्रदर्शन भी रहा है। मेड इन चाइना के प्रति विश्व की मांग अपेक्षाकृत स्थिर रही है।


चीन में अर्थतंत्र की बहाली से विदेशी व्यापार का प्रबल आधार तैयार हुआ है। चीन सरकार ने महामारी-रोधी कार्य और आर्थिक व सामाजिक विकास का अच्छी तरह समन्वय किया है, जिससे प्रबल रूप से चीन के समग्र अर्थतंत्र को स्थिर बनाया गया और घरेलू उत्पादन और मांग में भी बहाल किया गया है। वैश्विक उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला में चीन का अहम स्थान का मजबूत होना जारी रहा है।

रेडियो प्रोग्राम