चीन ने थ्यानल्यान उपग्रह नम्बर 2-03 सफलता से लॉन्च किया

2022-07-13 15:04:11

12 जुलाई की रात साढ़े 12 बजे चीन ने शीछांग उपग्रह लॉन्च केंद्र से राकेट छांगचंग नम्बर 3-घ से थ्यानल्यान उपग्रह नम्बर 2-03 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। उपग्रह सुचारू ढंग से कक्षा में प्रवेश कर चुका है। इस बार का लॉन्च मिशन सफल रहा है।

थ्यानल्यान उपग्रह नम्बर 2-03 चीन के जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट डेटा रिले उपग्रहों की दूसरी पीढ़ी है। यह उपग्रह मुख्य रूप से मानवयुक्त अंतरिक्ष यान और मध्यम व निम्न कक्षा संसाधन उपग्रहों के लिए डेटा रिले और माप व नियंत्रण सेवाएं प्रदान करने के लिये उपयोग किया जाएगा। साथ ही, यह उपग्रह अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण के लिए माप व नियंत्रण सहायता प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

  यह रॉकेट छांगचंग की 426वीं उड़ान है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम