पूर्व और पश्चिम बहुसांस्कृतिक प्रतिच्छेदन के रूप में शिनच्यांग का विदेशी आदान-प्रदान और सहयोग

2022-07-13 17:10:44

12 जुलाई को दोपहर बाद चीन की राजधानी पेइचिंग में शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश का 77वां विशेष संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसकी थीम थी शिंगच्यांग का विदेशी आदान-प्रदान और सहयोग।

शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के विकास और सुधार समिति के उपाध्यक्ष माओ हुई ने तीन पहलुओं में शिनच्यांग के विदेशी आदान-प्रदान और सहयोग की समग्र स्थिति, खासतौर पर रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी के मुख्य क्षेत्र के निर्माण के बारे में परिचय दिया।

उनके मुताबिक, शिनच्यांग में विदेशी आदान-प्रदान और सहयोग की गहरी श्रेष्ठता उपलब्ध है। यूरेशियाई महाद्वीप के भीतरी इलाकों में स्थित होने वाले शिनच्यांग प्राचीन रेशम मार्ग का महत्वपूर्ण रास्ता है, जो चीन के लिए पश्चिम की ओर खुलेपन का महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार और रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी का मुख्य क्षेत्र है। शिनच्यांग की सीमाएं 8 पड़ोसी देशों से मिलती हैं, यहां गुजरने वाली चीन-यूरोप रेल देश-विदेश में 1.3 अरब जनसंख्या वाले बड़े बाजार को जोड़ती है।


शिनच्यांग तेल, प्राकृतिक गैस, कोयला और अन्य खनिज संसाधनों में समृद्ध है। यह चीन का उच्च गुणवत्ता वाले वाणिज्यिक कपास का उत्पादन अड्डा, सबसे बड़ा उच्च गुणवत्ता वाले वन और फल अड्डा, तथा महत्वपूर्ण पशुधन उत्पाद का उत्पादन अड्डा है। पूर्व और पश्चिम बहुसांस्कृतिक प्रतिच्छेदन के रूप में शिनच्यांग में अद्वितीय क्षेत्रीय और जातीय संस्कृति कायम हुई। शिनच्यांग के भीतर कई अल्पसंख्यक जातियां पड़ोसी देशों के साथ समान भाषा और रीति-रिवाजों को साझा करती हैं, उनके बीच पारंपरिक मित्रता का लंबा इतिहास है, जिससे विदेशी आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय सांस्कृतिक स्थितियां तैयार हुईं।

इधर के सालों में शिन्चयांग के विदेशी आदान-प्रदान और सहयोग ने फलदायी उपलब्धियां प्राप्त कीं। वह किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, एशिया, कजाकिस्तान, मंगोलिया आदि देशों के साथ आर्थिक और व्यापार आदान-प्रदान व सहयोग को लगातार मजबूत करता रहता है, इसके साथ ही शिनच्यांग ने पड़ोसी देशों के साथ महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए संयुक्त तंत्र की स्थापना की, 25 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ 21 सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किए, 190 देशों और क्षेत्रों के साथ आर्थिक सहयोग संबंध स्थापित किए, अंतरराष्ट्रीय सहयोगी शहरों की 45 जोड़ी स्थापित की, जिनसे शिन्चयांग के यूरेशियाई सहयोग का "मित्र दायरा" लगातार बढ़ रहा है। इनके अलावा, शिनच्यांग में 118 अंतरराष्ट्रीय सड़क परिवहन लाइनें खोलीं, जो चीन के कुल का एक तिहाई हिस्सा है। इसका विदेशी निवेश 60 से अधिक देशों और क्षेत्रों को कवर करता है, और 4 विदेशी आर्थिक व्यापारिक सहयोग पार्क बनाए जा चुके हैं।

बताया गया है कि आने वाले दिनों में शिन्चयांग नए विकास चरण के आधार पर नई विकास अवधारणा का पालन करते हुए संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के सह-निर्माण पर जोर देगा, एशिया और यूरोप को जोड़ने वाले भौगोलिक लाभ उठाकर खुलेपन का ज्यादा विस्तार करेगा।   

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम