अमेरिका ने चीन की मानवाधिकार स्थिति की निंदा की, विदेश मंत्रालय ने किया खंडन

2022-07-13 17:02:28

12 जुलाई को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 50वें सत्र में परिणामों की एक सूची जारी की, जिसमें उल्लेख किया गया कि अमेरिका ने सार्वजनिक रूप से चीन की मानवाधिकार स्थिति की निंदा की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 13 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इसका खंडन किया और कहा कि अमेरिका को जो प्रकाशित करना चाहिए वह अमेरिका में मानवाधिकारों की एक सूची है, जो अमेरिकी बच्चों के अधिकारों की रक्षा करता है और महामारी से जूझ रहे अमेरिकियों की जान बचाता है।

वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका द्वारा जारी यह सूची "मानवाधिकार उपलब्धियों की सूची" नहीं है, बल्कि "मानवाधिकारों के उल्लंघन की सूची" है। अमेरिका 'नरसंहार' और 'जबरन श्रम' के झूठ के बहाने शिनच्यांग के उद्यमों और कर्मियों पर प्रतिबंध लगा रहा है, शिनच्यांग को वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला से अलग करने की कोशिश कर रहा है, 'जबरन बेरोजगारी', 'गरीबी में जबरन वापसी' पैदा कर रहा है, जो उइगुरों सहित शिनच्यांग में विभिन्न जातियों के लोगों के रोजगार और विकास के अधिकारों को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाते हैं।

उधर, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के राष्ट्रपति के पूर्व सहायक जॉन बोल्टन ने 12 जुलाई को स्वीकार किया कि उन्होंने अन्य देशों में तख्तापलट की योजना बनाने में मदद की थी। इसकी चर्चा करते हुए चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है। केवल यह जाहिर होता है कि अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और अन्य देशों के शासन को उखाड़ फेंकना अमेरिकी सरकार की आचार संहिता बन गई है और 'अमेरिकी नियमों' का एक हिस्सा है। ऐसे नियमों का विरोध दुनिया के लोग ही करेंगे।

 (नीलम)

रेडियो प्रोग्राम