2035 तक चीन में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की कुल लंबाई लगभग 4.61 लाख किलोमीटर होगी

2022-07-12 18:34:29

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार समिति तथा परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी "राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क योजना" को 12 जुलाई को आधिकारिक तौर पर लाँच किया गया, जिसमें कहा गया कि वर्ष 2035 तक चीन में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की कुल लंबाई लगभग 4 लाख 61 हज़ार किलोमीटर तक पहुंच जाएगी। 

2013 में जारी किए गए संस्करण की तुलना में, नए संस्करण में नियोजित राजमार्ग नेटवर्क के कुल पैमाने में लगभग 60 हज़ार किलोमीटर की वृद्धि होगी, जिसमें से राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे का लगभग 26 हज़ार किलोमीटर, और सामान्य राष्ट्रीय राजमार्गों का लगभग 34 हज़ार किलोमीटर की वृद्धि होगी। नया नियोजित राजमार्ग नेटवर्क शहरी समूहों और महानगरीय क्षेत्रों के विकास के लिए समर्थन को और मजबूत करता है। राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे नेटवर्क की समग्र कवरेज 2 लाख जनसंख्या वाले मध्यम और ऊपर के शहरों से 1 लाख आबादी वाले छोटे शहरों तक फैला होगा। साधारण राजमार्गों से अंतर-शहर मार्गों और महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों के बीच जुड़ाव और मजबूत होगी।

"योजना" राष्ट्रीय राजमार्गों और थलीय सीमा बंदरगाहों के बीच संबंध को और मजबूत करेगी, ताकि राष्ट्रीय राजमार्गों से थलीय सीमा बंदरगाहों को व्यापक रूप से जोड़ा जा सके। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों और पूर्वोत्तर एशिया, मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, और आसियान के बीच कई सुविधाजनक परिवहन रास्ते प्राप्त होंगे।

(श्याओ थांग)   

रेडियो प्रोग्राम