हाईनान में मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है

2022-07-12 11:26:00

11 जुलाई को आयोजित “चीन में हाल के दस वर्ष” नामक सिलसिलेवार न्यूज़ ब्रीफिंग से मिली खबर के अनुसार 180 से अधिक मुक्त व्यापार बंदरगाह नीति दस्तावेजों के एक के बाद एक प्रभावी होने के साथ हाईनान में नये बाजारों ने हाल के कई वर्षों में औसत वार्षिक विकास दर 40 प्रतिशत बनाए रखी है, और मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण स्थिरता के साथ आगे बढ़ रहा है।

जानकारी के अनुसार हाईनान में मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण से व्यापार का वातावरण निरंतर रूप से सुधर रहा है। विभिन्न पंजीकृत बाजार संस्थाओं की संख्या वर्ष 2013 में 3.1 लाख से कम से बढ़कर वर्तमान में 19.8 लाख से अधिक तक पहुंच गयी है। जिसकी वृद्धि गति लगातार 28 महीनों तक पूरे देश में पहली स्थान पर रही।

हाईनान प्रांत में स्थित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की स्थानीय कमेटी के सचिव शन श्याओमिंग ने न्यूज ब्रीफिंग में परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में, 180 से अधिक मुक्त व्यापार बंदरगाह नीति दस्तावेज एक के बाद एक प्रभाव में आ गए हैं। हाल के कई वर्षों में हाईनान की नई बाजार इकाइयां औसतन 40 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ी हैं। विदेशी पूंजी के वास्तविक उपयोग की औसत वार्षिक वृद्धि दर 80 प्रतिशत है। विदेशी निवेशित उद्यमों की संख्या में औसत वार्षिक वृद्धि लगभग 120 प्रतिशत है। इसके अलावा सुधार व खुलेपन से पैदा विकास का अच्छा वातावरण निरंतर रूप से हाईनान में रोजगार और उद्यमिता के लिये सुयोग्य व्यक्तियों को आकर्षित कर रहा है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम