अमेरिका ठोस कार्रवाइयों से राष्ट्रपति बाइडेन के वादे को पूरा करने की आशा:चीन

2022-07-11 19:00:19

रिपोर्टों के अनुसार चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से वार्ता करते हुए चीन की ओर से अमेरिका को चार सूचियां प्रस्तुत कीं, जिनमें अमेरिका से चीन के प्रति अपनी तथाकथित गलत नीति को ठीक करने की मांग भी शामिल है। इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 जुलाई को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आशा जतायी कि अमेरिका चीन की सूचियों को गंभीरता से देखेगा और ठोस कार्रवाइयों से राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिकी सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करेगा।

वांग वनपिन ने कहा कि संबंधित सूचियों ने एक बार फिर चीन को दबाना बंद करने, चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करने, चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को नुकसान पहुंचाना बंद करने की मांग करने के गंभीर रवैये को दर्शाया, और साथ ही चीन के अमेरिका के साथ आपसी सम्मान, समानता और आपसी लाभ के आधार पर व्यावहारिक सहयोग करने के रचनात्मक रवैये को भी दर्शाया।

आशा है कि अमेरिका चीन की सूचियों को गंभीरता से देखेगा और ठोस कार्रवाइयों से राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिकी सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करेगा।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम