ली खछ्यांग ने फ़ूच्येन प्रांत का दौरा किया

2022-07-11 10:53:26

7 से 8 जुलाई तक चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने फ़ूच्येन प्रांत के फ़ूचो और छ्वानचो दोनों क्षेत्रों का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बल देकर कहा कि हमें नये युग में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के चीनी विशेषता वाले समाजवादी विचार के निर्देशन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद के कदमों को लागू करना, व्यापक रूप से विकास के नये विचार को लागू करना चाहिये। महामारी की रोकथाम व नियंत्रण के साथ अच्छी तरह से आर्थिक व सामाजिक विकास करना, सुधार व खुलेपन पर जोर देकर बाजार व रोजगार को स्थिर बनाना और जनता की आजीविका को सुनिश्चित करना चाहिये। इसके अलावा आर्थिक सुधार की नींव को मजबूत करने के साथ अर्थव्यवस्था को एक उचित दायरे में संचालित करने का प्रयास करना चाहिये।

ली खछ्यांग ने फ़ूच्येन प्रांत में रोजगार को स्थिर बनाने से जुड़ी रिपोर्ट सुनी। बोसी नामक नये व्यापार उद्योग पार्क में संबंधित प्रधान ने परिचय देते हुए कहा कि कई प्रौद्योगिकी-आधारित उद्यमों को इस पार्क में स्थापित किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में नौकरियों का सृजन किया गया है। ली खछ्यांग ने इस की पुष्टि व प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रधान व क्षेत्रीय सरकार से पूंजी लगाकर उन उद्यमों की सहायता देने का आग्रह भी किया।

इसके अलावा ली खछ्यांग ने थाईवान के पूंजी वाले उद्यमों का दौरा किया, और फ़ूच्येन प्रांत के विदेश व्यापार, आयात और निर्यात और विदेशी निवेश आकर्षण पर रिपोर्ट सुनी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम