चीन और इटली के राष्ट्रपतियों ने "इटली की उत्पत्ति---प्राचीन रोमन सभ्यता प्रदर्शनी" के उद्घाटन समारोह को बधाई संदेश भेजे

2022-07-10 16:19:52

10 जुलाई को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और इतालवी राष्ट्रपति सर्जियो मटरेला ने क्रमशः "इटली की उत्पत्ति --- प्राचीन रोमन सभ्यता प्रदर्शनी" के उद्घाटन समारोह को बधाई संदेश भेजे।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और इटली पूर्वी और पश्चिमी सभ्यताओं के उत्कृष्ट प्रतिनिधि हैं। वर्तमान "प्राचीन रोमन सभ्यता प्रदर्शनी" रंगीन और कीमती सांस्कृतिक अवशेषों के माध्यम से इतालवी संस्कृति की गहन विरासत को प्रदर्शित करेगी। आशा है कि "चीन-इटली संस्कृति और पर्यटन वर्ष" के अवसर का लाभ उठाकर सभ्यताओं के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को बढ़ाया जाएगा, लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाया जाएगा और चीन-इटली संबंधों के विकास में नई जीवन शक्ति लगायी जाएगी।

शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि आपसी सम्मान, एकजुटता और सद्भाव मानव सभ्यता के विकास का सही मार्ग है। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ समानता, पारस्परिक सीख, संवाद और सहिष्णुता की सभ्यता दृष्टि का विकास करने, सभ्यताओं के आदान-प्रदान के माध्यम से सभ्यताओं के अंतर को कम करने, सभ्यताओं के आपसी सीख के माध्यम से सभ्यताओं के संघर्ष को खत्म करने, और सभ्यताओं के सह-अस्तित्व के माध्यम से सभ्यताओं के बीच मेल-जोल बढ़ाने को तैयार है, ताकि मानव साझे भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा दिया जा सके।

वहीं, सर्जियो मटरेला ने बधाई संदेश में कहा कि सांस्कृतिक सहयोग इटली-चीन दोस्ती का अहम हिस्सा है। कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में इटली ने चीन में "प्राचीन रोमन सभ्यता प्रदर्शनी" और सिलसिलेवार इटली-चीन सांस्कृतिक व पर्यटन वर्ष गतिविधियां आयोजित कीं, जिससे पूरी तरह से दोनों देशों के बीच संबंधों का गहरा आधार प्रदर्शित हुआ। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने कई चुनौतियां मौजूद हैं और एकजुटता व सहयोग से ही निष्पक्ष और स्थायी समाधान की खोज की जा सकती है। विश्वास है कि इटली और चीन द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना जारी रखेंगे और संयुक्त रूप से विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखेंगे।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम