अमेरिकी कार्रवाई से वैश्विक पीवी उद्योग की स्थिरता को गंभीर नुकसान पहुंचा

2022-07-09 15:24:29

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 8 जुलाई को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि वर्तमान में वैश्विक फोटोवोल्टिक (पीवी) उद्योग की सप्लाई चेन की कमजोरी का मुख्य कारण यही है कि अमेरिका ने तथाकथित शिनच्यांग में मजबूर श्रम होने के बहाने से तथाकथित उइगुर मजबूर श्रम का रोकथाम अधिनियम लागू कर चीन के पीवी उद्यमों पर एकतरफा प्रतिबंध लगाया है ।

प्रवक्ता ने बताया कि चीन विश्व में सबसे बड़ा पीवी निर्माता और प्रयोगकर्ता देश है ।शिनच्यांग विश्व में पीवी उद्योग की बुनियादी सामग्री का सबसे अहम उत्पादन केंद्र है ।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई बाजार नियमों के विरुद्ध है ,जिसने अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था को बर्बाद किया है ।

प्रेस वार्ता में चाओ लीच्येन ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्दन के संबंधित कथन को लेकर कहा कि चीन का हमेशा का विचार है कि दक्षिण प्रशांत महासागर क्षेत्र बड़े देशों के मुकाबले का अखाड़ा नहीं है ,बल्कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग का बृहद मंच है ।

ध्यान रहे जेसिंडा अर्दन ने 7 जून को कहा कि चीन का प्रशांत महासागर के द्वीप देशों के साथ संपर्क नयी चीज नहीं है ।द्वीप देश प्रभुसत्ता संपन्न स्वतंत्र देश हैं ।उनको अपनी कूटनीति तय करने का अधिकार है ।

प्रेस वार्ता में चाओ लीच्येन ने सोलोमन के प्रधानमंत्री के चीन-सोलोमन संबंधों पर सकारात्मक बयान को लेकर कहा कि चीन हमेशा सोलोमन का विश्वसनीय दोस्त और साझेदार बना रहेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम