शी चिनफिंग ने अबे के निधन को लेकर जापानी प्रधानमंत्री को शोक संदेश भेजा

2022-07-09 15:16:18

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 9 जुलाई को पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे के निधन पर जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को शोक संदेश भेजा ।

शी चिनफिंग ने चीन सरकार व चीनी जनता और खुद के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे के आपात निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी ।

शी चिनफिंग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने अपने कार्यकाल में चीन जापान संबंधों में सुधार के लिए कोशिश की और लाभदायक योगदान दिया ।मैंने उन के साथ नये युग से मेल खाने वाले चीन जापान संबंधों के निर्माण पर अहम समानता संपन्न की ।मुझे उनके अचानक निधन पर बड़ा खेद   है ।मैं प्रधानमंत्री के साथ चीन और जापान के बीच संपन्न चार राजनीतिक दस्तावेजों में निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार चीन-जपान मैत्रीपूर्ण सहयोग का विकास करता रहूंगा ।

उसी दिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी प्रोफेसर फंग लीयुएं ने पूर्व प्रधानमंत्री अबे की पत्नी अकिए अबे को संदेश भेजकर शोक व संवेदना प्रकट की ।

(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम