चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना तेजी से बढ़ रहा है

2022-07-09 15:59:09

2022 चीन डिजिटल अर्थव्यवस्था नवाचार और विकास सम्मेलन 8 जुलाई को क्वांगतोंग प्रांत के शान थो शहर में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन में जारी कई डिजिटल अर्थव्यवस्था रिपोर्टों के अनुसार वर्ष 2021 चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना तेजी से बढ़ रहा है, डिजिटल अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था के एक अभिन्न अंग से आर्थिक विकास के लिए एक प्रमुख शक्ति में बदल गई है।

चीन सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अकादमी द्वारा जारी "चीन डिजिटल अर्थव्यवस्था विकास रिपोर्ट (2022)" के अनुसार वर्ष 2021 चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 455 खरब युआन तक पहुंच गया, जिसमें 16.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और सकल घरेलू उत्पाद का 39.8 प्रतिशत हिस्सा है। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल अर्थव्यवस्था का स्थान अधिक स्थिर है और इसकी सहायक भूमिका अधिक स्पष्ट है।

चीन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना उद्योग विकास अनुसंधान संस्थान द्वारा जारी "चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास की स्थिति और रुझानों में अंतर्दृष्टि" के अनुसार चीन सबसे बड़े मात्रा में डेटा और सबसे प्रचुर प्रकार के डेटा वाले देशों में से एक बन गया है। अनुमान है कि वर्ष 2025 तक दुनिया में चीन की कुल डेटा हिस्सेदारी 30 फीसदी के करीब हो जाएगी।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम