एआईआईबी पहला विदेशी कार्यालय स्थापित करेगा

2022-07-08 12:36:06

एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) की ओर से 7 जुलाई को मीडिया को पता चला कि अपने वैश्विक व्यापार का और विस्तार करने, अंदर और बाहर के एआईआईबी सदस्यों की बढ़ती व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने और ग्राहकों और व्यापार की अग्रिम पंक्तियों के करीब होने के लिए, एआईआईबी बोर्ड ऑफ निदेशकों ने हाल ही में एआईआईबी को विदेशों में कार्यालय स्थापित करने को मंजूरी दी है।

बताया जाता है कि चीन के थ्येनचिन में कार्यालय स्थापित करने के बाद यह एआईआईबी का पहला विदेशी कार्यालय होगा। विदेश में कार्यालय का स्थान संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी होगा, वर्तमान में एआईआईबी मेजबान देश के साथ बातचीत कर रहा है और आने वाले हफ्तों में एक समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है।

एआईआईबी के संबंधित अधिकारी ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में एक कार्यालय स्थापित करने से एआईआईबी को मध्य पूर्व, मध्य एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका जैसे क्षेत्रों में अपने निवेश कारोबार का विस्तार करने और दुनिया में योजना निगरानी और कार्यान्वयन को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पहला विदेशी कार्यालय पायलट आधार पर काम करेगा।

एआईआईबी पायलट अनुभव को सारांशित करने और व्यवसाय विकास की जरूरतों के अनुसार धीरे-धीरे और चयनात्मक कुछ विदेशी कार्यालयों की स्थापना करेगा। जिससे निवेश और पूंजी बाजार व्यवसाय में एआईआईबी की जरूरतों को पूरा करते हुए अधिकांश विकासशील सदस्यों के विकास का बेहतर समर्थन और सेवा की जा सकेगी। पेइचिंग में एआईआईबी मुख्यालय सभी विदेशी कार्यालयों के व्यावसायिक निर्णयों के लिए जिम्मेदार रहेगा।

बता दें कि एआईआईबी का वर्ष 2016 में संचालन शुरू होने के बाद से तेजी से विकास हुआ है। जिसका विस्तार 57 संस्थापक सदस्यों से बढ़कर अब 105 सदस्यों तक पहुंच चुका है। एआईआईबी ने 181 परियोजनाओं को मंजूरी दी है और 35.7 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं, जिससे एशिया में और बाहर के 33 सदस्यों को लाभ मिला है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम