चीनी मीडिया ने ब्रिटिश शैक्षणिक संस्थान की पृष्ठभूमि का खुलासा किया

2022-07-07 17:45:16

ब्रिटिश शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय के हेलेना केनेडी सेंटर ने मई 2021 से क्रमशः चीन के शिनच्यांग से जुड़ी चार रिपोर्टें जारी कीं और शिनच्यांग में तथाकथित मजबूर श्रम का झूठ फैलाया। हाल में चाइना डेली ने सत्यापन और फील्ड विजिट के जरिए पता लगा कि संबंधित रिपोटों के पीछे विशेष दल मौजूद है, जो संगठात्मक और उद्देश्यपूर्ण झूठ बनाता है। रिपोर्टें बनाने वाले और हेलेना केनेडी सेंटर के निवेशक के आतंकवाद और उग्रवाद से घनिष्ठ संबंध हैं।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 7 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी मीडिया ने ब्रिटेन के एक शैक्षणिक संस्थान की पृष्ठभूमि का खुलासा किया। झूठ आख़िरकार झूठ है। वस्तुगत और निष्पक्ष मीडिया और व्यक्तियों के सबूत में शिनच्यांग में वास्तविक स्थिति सामने आई। अधिकाधिक लोग समझते हैं कि शिनच्यांग से जुड़ी झूठी बात कैसी बनाई गई। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को ध्यान से गलत सूचना पहचानी चाहिए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम