चीन पर सभी अतिरिक्त टैरिफ हटाना चीन ,अमेरिका और पूरे विश्व के लिए लाभदायकः चीनी वाणिज्य मंत्रालय

2022-07-07 17:04:55

7 जुलाई को हुई चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में प्रवक्ता शू यूथिंग ने कहा कि चीन पर लगे सभी अतिरिक्त टैरिफ हटाना चीन ,अमेरिका और पूरे विश्व के लिए लाभदायक होगा।

उन्होंने बताया कि चीन और अमेरिका के कई अनुसंधान संस्थानों ने अध्ययन कर पता लगाया है कि चीन के प्रति सभी अतिरिक्त टैरिफ हटाना अमेरिका की मुद्रास्फीति दर घटाने में मददगार होगा। वर्तमान उच्च मुद्रास्फीति को देखते हुए अमेरिका जितनी शीघ्रता से अतिरिक्त टैरिफ हटाए ,उपभोक्ताओं और उद्यमों को उतनी जल्दी से लाभ मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका को समान कोशिश कर आर्थिक व्यापारिक सहयोग के लिए माहौल व शर्तें तैयार करना ,वैश्विक व्यापार तथा व्यावसायिक चेन व सप्लाई चेन की स्थिरता बनाए रखना और दोनों देशों की जनता व विश्व की जनता के लिए कल्याण पहुंचाना चाहिए ।

प्रेस वार्ता में उन्होंने चीन और अमेरिका के बीच व्यावहारिक आर्थिक व व्यापारिक सहयोग पर जोर दिया ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम