पिछले पांच वर्षों में चीनी डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास में तेज गति

2022-07-06 14:12:25

"वर्ष 2017 से वर्ष 2021 तक चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 27 खरब से बढ़कर 45 खरब युआन से अधिक हो गया है, जो दुनिया में दूसरे स्थान पर है। कुल जीडीपी में डिजिटल अर्थव्यवस्था का अनुपात बढ़कर 39.8 प्रतिशत हो गया है," चीन के इंटरनेट सूचना कार्यालय के उप निदेशक थ्साओ शूमिन ने 5 जुलाई को 5वें डिजिटल चीन निर्माण शिखर सम्मेलन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।

थ्साओ शूमिन ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में यह प्रस्तुत किया गया है कि एक मजबूत इंटरनेट देश, डिजिटल चीन और स्मार्ट समाज बनाना है। पिछले पांच वर्षों में, चीन ने डिजिटल चीन के निर्माण के लिए रणनीतिक योजनाओं की एक श्रृंखला तैयार की है। संबंधित विभागों ने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन को दृढ़ता से बढ़ावा दिया है और डिजिटल चीन के निर्माण में नई बड़ी प्रगति हुई है। बाद में चीन डिजिटल चीन निर्माण के समग्र लेआउट को मजबूत करेंगे, और अधिक व्यवस्थित, व्यापक और समन्वित तरीके से डिजिटल चीन निर्माण के प्रमुख कार्यों को बढ़ावा देंगे।

बता दें कि 5वां डिजिटल चीन निर्माण शिखर सम्मेलन 23 से 24 जुलाई तक चीन के फ़ूच्येन प्रांत के फ़ूचो शहर में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन की थीम "नवाचार नए बदलाव लाता है, और डिजिटल नए पैटर्न का नेतृत्व करता है।"

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम