गृहनगर का प्रचार-प्रसार करने के लिए मैं इंटरनेट सेलिब्रिटी बनना चाहता हूं

2022-07-06 15:59:56

दक्षिण पश्चिम चीन के सछ्वान प्रांत के कानची तिब्बती प्रिफेक्चर के संस्कृति, रेडियो, टेलीविजन और पर्यटन ब्यूरो के प्रमुख ल्यू होंग के वीडियो हाल में चीन के सोशल मीडिया में लोकप्रिय हो रहे हैं। वीडियो में ल्यू होंग प्राचीन चीन के शूरवीर के कपड़े पहनते हुए बांस बेड़ा चलाते हैं या घोड़े को लेकर चलते हैं।

कानची तिब्बती प्रिफेक्चर प्राचीन रेशम मार्ग में दक्षिण एशियाई गलियारा और यूरेशियन महाद्वीप को जोड़ने वाला व्यापारिक रास्ता है। 50 वर्षीय ल्यू होंग यहां पैदा हुए।

मार्च 2021 से ल्यू होंग वीडियो बनाने के जरिए गृहनगर के सुंदर दृश्य, संस्कृति और पर्यटन का प्रचार-प्रसार करने लगे। उन्होंने कहा कि गृहनगर का प्रचार-प्रसार करने के लिए वह इंटरनेट सेलिब्रिटी बनना चाहते हैं।

अब ल्यू होंग के प्रशंसकों की संख्या 14 लाख 49 हजार तक पहुंची और लगातार बढ़ रही है। उनका वीडियो स्थानीय सरकार, नागरिकों और पर्यटकों के बीच आदान-प्रदान का मंच बन गया है।

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021 में 3 करोड़ 57 लाख 79 हजार से अधिक पर्यटकों ने कानची प्रिफेक्चर का दौरा किया, जिससे पर्यटन आय 39 अरब 24 करोड़ युआन रही। पर्यटकों की संख्या और पर्यटन आय वर्ष 2020 की तुलना में क्रमशः 15.31 और 14.98 प्रतिशत अधिक है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम