आशा है कि भारत चीनी उद्यमों के लिए भेदभाव मुक्त व्यापारिक माहौल तैयार करेगाः चीन

2022-07-06 19:58:56

6 जुलाई को चीनी विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस वार्ता में किसी संवाददाता ने पूछा कि भारत के संबंधित विभाग ने चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो और संबंधित उद्यमों के कई उत्पादन स्थलों की आपात जांच की ।इस पर चीन की क्या टिप्पणी है।

प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन इस पर कड़ी नजर रखे हुए है । चीन सरकार हमेशा चीनी उद्यमों से विदेश में कानून के मुताबिक संचालन करने की मांग करती है ,इसके साथ ही चीनी उद्यमों द्वारा अपने वैधिक हितों की सुरक्षा करने का डटकर समर्थन करती है ।हमें आशा है कि भारतीय पक्ष कानून के मुताबिक जांच करेगा और भारत स्थित चीनी उद्यमों के लिए न्यायपूर्ण ,निष्पक्ष और भेदभाव मुक्त वाणिज्य वातावरण तैयार करेगा ।

 

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम