चीन की राहत सामग्री अफगानिस्तान को कल होगी हस्तांतरित

2022-07-06 19:21:09

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 6 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सच्चे दोस्त होने के नाते चीन सरकार और चीनी जनता अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगों की स्थिति पर चिंतित है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन ने शीघ्र ही केंद्र और क्षेत्रीय सरकार, रेड क्रॉस, अफगानिस्तान स्थिति चीनी कंपनी, गैरसरकारी संगठनों आदि के माध्यम से अफगानिस्तान को 5 करोड़ 40 लाख युआन की मानवीय नकद और सामग्री की सहायता दी।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन ने फिर एक बार अफगानिस्तान के साथ मित्रता दिखाई। चीन सरकार और चीनी जनता लगातार पुनर्निर्माण और आपदा की रोकथाम में अफगानिस्तान को भरसक सहायता देगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम