शी चिनफिंग ने "वैश्विक विकास: सामान्य मिशन और कार्य मूल्य" थिंक टैंक व मीडिया उच्चस्तरीय मंच को बधाई संदेश भेजा

2022-07-05 11:01:11

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 4 जुलाई को "वैश्विक विकास: सामान्य मिशन और कार्य मूल्य" थिंक टैंक व मीडिया उच्चस्तरीय मंच को बधाई संदेश भेजा

शी चिनफिंग ने बधाई संदेश में इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान में, दुनिया का विशाल परिवर्तन और इस सदी की महामारी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। वैश्विक आर्थिक बहाली कमजोर है और उत्तर-दक्षिण विकास की खाई और चौड़ी हो गई है। दुनिया ने अशांति और परिवर्तन की एक नई अवधि में प्रवेश किया है। वैश्विक विकास को बढ़ाना मानव जाति के सामने एक प्रमुख मुद्दा बन गया है, इसके लिए चीन ने वैश्विक विकास पहल को सामने रखा है। चीन दुनिया के अन्य देशों के साथ जन-केंद्रित दृष्टिकोण का पालन करते हुए समावेश, नवाचार और मनुष्य व प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व पर कायम रहने, विकास को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिक एजेंडा के रूप में बढ़ाने, संयुक्त राष्ट्र 2030 सतत विकास एजेंडा के कार्यान्वयन को तेज करने और मजबूत, हरित और स्वस्थ वैश्विक विकास को बढ़ावा देने को तैयार है।

शी चिनफिंग ने "वैश्विक विकास: सामान्य मिशन और कार्य मूल्य" थिंक टैंक व मीडिया उच्चस्तरीय मंच उसी दिन पेइचिंग में आयोजित हुआ।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम