चीन ने अंतरिक्ष कार्य में अमेरिका की गैर जिम्मेदार टिप्पणी का विरोध किया

2022-07-04 17:26:43

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 4 जुलाई को कहा कि अमेरिका के कुछ अधिकारियों ने क्रमशः चीन के सामान्य और उचित अंतरिक्ष कार्य पर सवाल उठाया। चीन इस गैर जिम्मेदार टिप्पणी का कड़ा विरोध करता है।

रिपोर्ट के अनुसार नासा प्रमुख नेल्सन ने हाल में जर्मन मीडिया के साथ इंटरव्यू में कहा कि चीन की अंतरिक्ष योजना सैन्य अंतरिक्ष योजना है। चीन संभवतः चंद्रमा पर कब्जा करेगा।

इसकी चर्चा में चाओ लीच्येन ने कहा कि हाल के वर्षों में अमेरिका ने खुले तौर पर बाह्य अंतरिक्ष को युद्ध के मैदान के रूप में परिभाषित किया और बाह्य अंतरिक्ष वायु सेना व कमान की स्थापना को तेज किया। दूसरी तरफ अमेरिका ने अंतरिक्ष सहयोग में बाधा खड़ी की और चीन के साथ अंतरिक्ष सहयोग पर प्रतिबंध लगाया।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन हमेशा अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण प्रयोग का समर्थन करता है और बाह्य अंतरिक्ष में शस्त्रीकरण स्पर्द्धा का विरोध करता है। चीन सक्रियता से बाह्य अंतरिक्ष में मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण बढ़ाता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम