वैश्विक विकास पहल साझेदारी की भावना का पालन करती है और भागीदारी का स्वागत करती है:चीन

2022-07-04 18:17:45

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 4 जुलाई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में वैश्विक विकास पहल और अगली कार्य योजना की प्रगति का परिचय देते हुए कहा कि वैश्विक विकास पहल साझेदारी के खुलेपन और समावेश की भावना का पालन करती है, चीन इस पहल और सहयोग में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का स्वागत करता है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि वैश्विक विकास पर हाल ही में हुई उच्च स्तरीय वार्ता में, कई देशों के नेताओं ने इस पहल की बड़ी प्रशंसा की। उनका मानना है कि यह पहल विभिन्न देशों विशेष रूप से विकासशील देशों की तत्काल विकास आवश्यकताओं के अनुरूप है, और 2030 अनवरत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी लाने के लिए एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है। वार्ता में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक विकास को बढ़ावा देने के लिए सिलसिलेवार व्यावहारिक सहयोग उपायों का प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद चीन ने 32 परिणामों की एक सूची जारी की, जो वैश्विक विकास पहल को लागू करने के लिए चीन का पहला कदम है। वार्ता में भाग लेने वाले नेताओं ने इसकी बहुत सराहना की और सहयोग करने की सकारात्मक इच्छा व्यक्त की।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम