इस साल के उत्तरार्द्ध में चीन ब्रिक्स संबंधी 80 कार्यक्रम आयोजित करेगा

2022-07-04 17:10:40

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 4 जुलाई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन समाप्त हो चुका है ,पर ब्रिक्स के चीनी वर्ष का सिर्फ आधा भाग बीत गया है ।इस साल के बाकी समय में चीन लगभग 80 गतिविधियां आयोजित करेगा ।

 

उन्होंने कहा कि इस जुलाई में दूरसंचार ,भ्रष्टाचार के विरोध ,श्रमिक व रोजगार जैसे विषयों पर ब्रिक्स देशों के मंत्रियों की बैठक आयोजित होगी और बौद्धिक संपदा अधिकार ,थिंकटैंक और मीडिया का आदान प्रदान भी किया जाएगा ।

 

उन्होंने कहा कि चीन ब्रिक्स के अन्य पक्षों के साथ हाथों में हाथ मिलाकर शिखर सम्मेलन की उपलब्धियां लागू कर ब्रिक्स की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने ,विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग गहराने और तांत्रिक निर्माण को मजबूत करने की प्रतीक्षा करता है, ताकि ब्रिक्स के गुणवत्तापूर्ण विकास में मजबूत शक्ति डाली जा सके । (वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम