पाइप चाइना ने 12 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस हांगकांग में पहुंचायी

2022-07-03 16:39:00

  पाइप चाइना की क्वांगतुंग कंपनी से मिली खबर के अनुसार 30 जून तक चीन के भीतरी क्षेत्रों ने हाल के 10 वर्षों में पाइप चाइना के पनडुब्बी पाइपलाइनों से कुल लगभग12 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस को हांगकांग में पहुँचाया है, जिससे हांगकांग में प्राकृतिक गैस बिजली उत्पादन का अनुपात 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है, परिवर्तित बिजली हांगकांग की आवासीय बिजली की एक चौथाई जरूरतों को पूरा करती है।

   भौगोलिक बाधाओं जैसे विभिन्न कारकों के कारण, हांगकांग के निवासी भीतरी क्षेत्रों द्वारा हांगकांग को गैस की आपूर्ति करने से पहले बड़े पैमाने पर प्राकृतिक गैस का उपयोग नहीं कर सके। हांगकांग के हरित और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने गैस आपूर्ति की समग्र योजना में हांगकांग को शामिल किया है, और पनडुब्बी पाइपलाइनों को बिछाकर हांगकांग में हजारों घरों में प्राकृतिक गैस पहुंचाने का निर्णय लिया है।

   हांगकांग में शाखा पाइपलाइन का संचालन और प्रबंधन पाइप चाइना की क्वांगतुंग कंपनी द्वारा किया जाता है। 9 मार्च 2013 से हांगकांग को आधिकारिक तौर पर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की गई थी।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम