भावी 5 सालों में हांगकांग का नया विकास हो सकेगा

2022-07-02 16:27:00

इस साल 1 जुलाई को हांगकांग की मातृभूमि की वापसी की 25वीं वर्षगांठ के समारोह पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हांगकांग के भावी 5 सालों के विकास के लिए 4 उम्मीदें पेश कीं और कहा कि हांगकांग का भविष्य और सुन्दर होगा।

सीपीसी की 18वीं कांग्रेस के बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सदैव हांगकांग की समृद्धि और स्थिरता और हांगकांग वासियों के हितों को बड़ा ध्यान देते आये हैं। उन्होंने कहा कि विकास हांगकांग का आधार है, साथ ही हांगकांग की सभी समस्याओं को हल करने की स्वर्णिम चाबी है। प्रशासन स्तर को उन्नत करना, विकास की प्रेरणा ऊर्जा को मजबूत करना, जन-जीवन में पैदा समस्याओं को हल करना, सामंजस्य और स्थिरता की समान रक्षा करना चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की नयी सरकार के समक्ष पेश की गयी 4 उम्मीदें हैं।

चीन की केंद्र सरकार हांगकांग के विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के और विस्तृत और घनिष्ट आदान-प्रदान और सहयोग करने का पूरा समर्थन करती है। चीन की 14वीं पंचवर्षीय योजना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि चीन हांगकांग के अंतर्राष्ट्रीय वित्त, जहाजरानी और व्यापार केंद्र की परम्परागत श्रेष्ठताओं का समर्थन करेगा और हांगकांग में अंतर्राष्ट्रीय नवाचार और वैज्ञानिक केंद्र के निर्माण का समर्थन करेगा।

चीनी विकास अनुसंधान कोष द्वारा हाल में जारी रिपोर्ट से जाहिर है कि इस साल क्वांगतोंग-हांगकांग-मकाओ खाड़ी क्षेत्र की जीडीपी 1.48 खरब चीनी युआन तक पहुंचेगी। हांगकांग के ब्रिटिश वाणिज्य संघ के अध्यक्ष पीटर बर्नेट ने कहा कि हांगकांग लाभदायक वाणिज्य वातावरण को बनाए रखेगा। उन्हें हांगकांग के प्रति पूरा विश्वास है।

विकास लोगों के सुखमय जीवन पाने की प्राथमिकता है, जबकि सुरक्षा विकास की पूर्वशर्त है। बीते 25 वर्षों में हांगकांग में एक देश दो व्यवस्थाएं की नीति के लागू होने में सफलता मिली है। इस नीति पर कायम रहने से चीन को विश्वास है हांगकांग का भविष्य और सुन्दर हो सकेगा।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम