दुनिया में सबसे सुखमय बात लोगों की भलाई के लिए प्रयास करना है

2022-07-02 17:24:20

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि दुनिया में सबसे सुखमय बात है लोगों की भलाई के लिए प्रयास करना। मार्च 1982 से मई 1985 तक शी चिनफिंग ने हपेई प्रांत की चंगतिंग काउंटी में क्रमशः उप सचिव और सचिव का पद संभाला। वे हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता देते थे, स्थानीय लोगों के साथ रहा करते थे और काम करते थे। तीन साल से अधिक समय में चंगतिंग काउंटी "उच्च उपज लेकिन गरीब काउंटी" की सूची से बाहर निकला और माल अर्थव्यवस्था व ग्रामीण उद्यमों का विकास करने का रास्ता ढूंढ़ा।

जनता को प्राथमिकता देना शी चिनफिंग की नए युग में चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा का मूल विषय है। शी चिनफिंग हमेशा इस पर कायम रहते हैं। चंगतिंग काउंटी में काम करते समय वह जनता का ख्याल रखते हुए जन-जीवन से संबंधित सवालों के निपटारे को प्राथमिकता देते थे। उस समय शी चिनफिंग के साथ काम करने वाले कर्मचारी ने याद करते हुए कहा कि शी चिनफिंग कभी दफ्तर में आराम नहीं करते थे। वे अकसर कर्मचारियों के साथ लोगों में जांच-पड़ताल करते थे।

जांच में शी चिनफिंग ने पता लगाया कि ऊंची वसूली की वजह से चंगतिंग में कृषि ढांचे में असंतुलन पैदा हुआ। उन्होंने सीधे पेइचिंग जाकर संबंधित विभागों को वास्तविक स्थिति के बारे में बताया और वसूली कम करने की मंजूरी प्राप्त की। स्थानीय स्कूल के मकानों की लंबे समय तक मरम्मत नहीं की गई। देखने के बाद शी चिनफिंग ने शीघ्र ही संबंधित कर्मचारियों से काम करने की मांग की। परिवहन में सुधार करने के लिए शी चिनफिंग ने सक्रियता से संपर्क किया। उनके प्रयास में चंगतिंग काउंटी शीच्याच्वांग शहर में पहली काउंटी बन गई है, जहां सबसे पहले बस की सुविधा मिली। ऐसे में न सिर्फ स्थानीय लोगों का आना-जाना सुविधाजनक बना, बल्कि चंगतिंग में पर्यटन का विकास भी बढ़ा। जो भी काम शी चिनफिंग ने किए, सब लोगों के जीवन से संबंधित हैं। शी चिनफिंग ने कहा कि नागरिकों की छोटी बात मेरे लिए बड़ी बात है। हमें नागरिकों को संतुष्ट बनाना चाहिए और नागरिकों के असंतोषजनक मामले को सुधार करना चाहिए।

चाहे कितनी भी बड़ी चुनौती या दबाव का सामना करना पड़ा हो, चाहे कितना भी बलिदान या कीमत चुकानी पड़ी हो, जनता को अच्छा जीवन बिताने का राष्ट्रपति शी चिनफिंग का विश्वास कभी नहीं बदला। अब दुनिया में बड़ा परिवर्तन हो रहा है, लेकिन चीन सभी खतरों और चुनौतियों को पराजित करने का विश्वास करता है। इसका मूल कारण है कि चीन सरकार जनता पर निर्भर रहती है। यह विदेशों के लिए चीन को समझने की चाबी है।

जनवरी 2008 और जुलाई 2013 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने दो बार चंगतिंग का निरीक्षण दौरा किया। स्थानीय लोगों ने स्नेहपूर्ण तरीके से उन्हें पुराना सचिव पुकारा। चंगतिंग वासियों के दिल में चाहे शी चिनफिंग कहीं भी जाते हो, कितने ऊंचे पद पर बैठे हो, वे हमेशा नागरिकों का ख्याल रखने वाले पुराने सचिव हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम