हांगकांग में स्थित सेना का व्यापक निर्माण मजबूत करें : शी चिनफिंग

2022-07-01 23:02:31

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, और सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 1 जुलाई की सुबह हांगकांग में स्थित चीनी जन मुक्ति सेना के बलों का निरीक्षण दौरा किया, और केंद्रीय कमेटी एवं सैन्य आयोग की ओर से सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दीं।

शी चिनफिंग ने कहा कि हांगकांग के चीन में वापस लौटने के 25 वर्षों में हांगकांग स्थित सैन्य बलों ने दृढ़ता से “एक देश दो व्यवस्थाएं” की नीति और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के बुनियादी कानून, सेना की तैनाती कानून का पालन किया, और सफलतापूर्वक विभिन्न कार्यों को पूरा किया। खास तौर पर हाल के कई वर्षों में हांगकांग की स्थिति जटिल व बदलती रही है। हांगकांग में स्थित सैन्य बलों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि अब हांगकांग विकास के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है। हांगकांग में स्थित बलों का कर्तव्य बहुत भारी व महत्वपूर्ण है। हमें नयी स्थिति और नयी मांग के अनुसार बलों के व्यापक निर्माण को मजबूत करना, कर्तव्य निभाने की क्षमता को उन्नत करना, देश की सुरक्षा व हांगकांग की दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता की रक्षा करनी चाहिये, ताकि “एक देश दो व्यवस्थाएं” की नीति का अभ्यास हांगकांग में ज्यादा योगदान दे सके।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम