पाकिस्तान का करोट जलविद्युत स्टेशन वाणिज्यिक संचालन में प्रवेश, चीनी विदेश मंत्रालय ने दी बधाई

2022-07-01 10:47:28

 29 जून को पाकिस्तान में करोट जलविद्युत स्टेशन पूरी तरह से वाणिज्यिक संचालन में प्रवेश कर गया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 30 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन करोट जलविद्युत परियोजना के आधिकारिक वाणिज्यिक संचालन पर बधाई देता है।

   चाओ लीच्येन ने कहा कि करोट जलविद्युत परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे में ऊर्जा सहयोग के लिए एक प्राथमिकता वाली परियोजना है, और यह गलियारे के ढांचे के तहत पहली बड़ी जलविद्युत निवेश परियोजना भी है। इस परियोजना को चीन और पाकिस्तान की सरकारों के संयुक्त बयान में लिखा गया है। दोनों देशों के निर्माताओं ने कई कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना किया है। इस परियोजना को पूरा होने में सात साल लगे हैं।

   रिपोर्टों के अनुसार, करोट जलविद्युत स्टेशन न केवल लगभग 50 लाख स्थानीय आबादी की बिजली की मांग को पूरा करेगा, बल्कि पाकिस्तान में बिजली की किल्लत को प्रभावी ढंग से कम करेगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम