शी चिनफिंग हांगकांग से रवाना हुए हैं

2022-07-01 17:17:43

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सफलतापूर्वक हांगकांग में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के बाद 1 जुलाई की दोपहर को विशेष ट्रेन द्वारा हांगकांग से रवाना हुए हैं।

हांगकांग की यात्रा के दौरान शी चिनफिंग हांगकांग के चीन में वापस लौटने की 25वीं वर्षगांठ के भव्य समारोह यानी हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की छठी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित हुए। उन्होंने क्रमशः ल्यांग चेनइंग, कैरी लैम, ली च्याछाओ, और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के कार्यकारी, विधायी और न्यायिक अंगों के प्रमुखों, हांगकांग के विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों, हांगकांग अनुशासित बलों के प्रतिनिधियों से भेंट की। उन्हें हांगकांग में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालय और प्रमुख चीनी पूंजी वाली संस्थाओं के प्रमुखों से मिले। उन्होंने हांगकांग में तैनात सैनिकों का निरीक्षण किया, और हांगकांग साइंस पार्क का दौरा किया, वहां उन्होंने शोधकर्ताओं और नवाचार और प्रौद्योगिकी उद्यमों के युवा प्रतिनिधियों के साथ आदान-प्रदान किया। साथ ही, शी चिनफिंग ने भव्य समारोह में भाग लेने आए मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रमुख प्रशासक हो ईछेन से भी मुलाकात की है।

हांगकांग के पश्चिम कॉव्लून स्टेशन में हांगकांग के विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों और बच्चों ने शी चिनफिंग को अलविदा कहने के लिये हाथों में राष्ट्रीय ध्वज, विशेष प्रशासनिक क्षेत्र का क्षेत्रीय ध्वज और फूल लहराए। शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने विदाई टीम को अलविदा कहा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम