वांग यी ने एससीओ संबंधी एक गोलमेज़ सम्मेलन में भाग लिया

2022-06-30 12:24:30

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 29 जून को पेइचिंग में वीडियो के माध्यम से शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के इतिहास, मौजूदा स्थिति और भविष्य शीर्षक एक गोलमेज़ सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिया।

वांग यी ने कहा कि दुनिया में परिवर्तन का दौर जारी है। चीन शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के साथ शांगहाई भावना बढ़ाते हुए चुनौतियों का सामना करना चाहता है। चीन अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए और घनिष्ठ एससीओ भाग्य समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देगा।

वांग यी ने यह भी कहा कि हमें ऐतिहासिक रुझान के अनुसार एकता और सहयोग बढ़ाना चाहिए, खतरों व चुनौतियों का मुकाबला कर सुरक्षा बाधाओं को मजबूत करना चाहिए, लोगों की भलाई के लिए आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाना चाहिए और निष्पक्षता व न्याय बनाए रखते हुए वैश्विक शासन में सुधार करना चाहिए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम