चीन की कंप्यूटिंग शक्ति दुनिया में दूसरे स्थान पर है

2022-06-30 17:13:11

इस साल चाइना कंप्यूटिंग शक्ति सम्मेलन 29 से 31 जुलाई तक चीन के चीनान शहर में आयोजित होगा। कंप्यूटिंग शक्ति डिजिटल अर्थव्यवस्था के युग में एक नई उत्पादक शक्ति है, जो डिजिटल आर्थिक विकास का अहम स्तंभ है, जो वैज्ञानिक व तकनीक प्रगति को आगे बढ़ाने और आर्थिक व सामाजिक डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करती है। 

चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के उपमंत्री चांग युनमिंग ने 29 जून को आयोजित 2022 चाइना कंप्यूटिंग शक्ति सम्मेलन के एक न्यूज ब्रीफिंग में परिचय देते हुए कहा कि इधर के वर्षों में चीन में कंप्यूटिंग शक्ति का निर्माण सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है और विकास का आधार निरंतर मजबूत होता रहा है।

साल 2011 के अंत तक चीन ने डिजिटल केंद्र के 1.9 करोड़ सर्वरों का इस्तेमाल किया, जिसकी कंप्यूटिंग शक्ति 140 ईफ्लॉप्स को पार कर चुकी है। बीते 5 सालों में औसत वृद्धि दर 30 प्रतिशत से अधिक हो गयी है। चीन की कंप्यूटिंग शक्ति दुनिया में दूसरे स्थान पर रही। 

चीनी सूचना और संचार अनुसंधान संस्थान के अनुमान और संबंधित उद्योग रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में चीन में इंटरनेट डेटा केंद्र के सेवा बाजार का पैमाना 1.5 करोड़ चीनी युआन के पार हो गया है, क्लाउड कंप्यूटिंग बाजार का आकार 2 करोड़ चीनी युआन से अधिक हो गया और एआई केंद्रीय उद्योग का पैमाना 4 करोड़ चीनी युआन के पार है।

चीन में क्लाउड कंप्यूटिंग, बिग डेटा, एआई, ब्लॉकचेन आदि तकनीक और एप्लिकेशन के प्रसार से चीन की कंप्यूटिंग शक्ति उन्नत हो रही है। भविष्य में चीन कंप्यूटिंग शक्ति की बुनियादी संरचनाओं के निर्माण को आगे बढ़ाएगा।

गौरतलब है कि 2022 चीन की कंप्यूटिंग शक्ति का सम्मेलन चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और शानतोंग प्रांत की सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य चीन की कंप्यूटिंग शक्ति की बुनियादी संरचनाओं की नयी उपलब्धियों का प्रदर्शन करना, सरकार और अनुसंधान संस्थाओं के बीच संपर्क का प्लेटफार्म की स्थापना करना और देश विदेश की तकनीक आवाजाही और सहयोग को मजबूत करना है। सम्मेलन के दौरान चीन का पहला कंप्यूटिंग शक्ति का श्वेत पत्र भी जारी होगा।

  (श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम