सतत विकास पर ब्रिक्स उच्च स्तरीय मंच आयोजित

2022-06-30 12:23:05

सतत विकास पर ब्रिक्स उच्चस्तरीय मंच 29 जून को दक्षिण चीन के फूचो प्रांत में उद्घाटित हुआ। इस दो दिवसीय मंच का विषय है : “ब्रिक्स मूल्य श्रृंखला का भविष्य निर्माण”।

ब्रिक्स देशों के सरकारी विभाग, वित्तीय संगठन, वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान, उद्योग संघ, औद्योगिक पार्क, प्रसिद्ध उद्यम और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के करीब 400 प्रतिनिधियों ने इस मंच में भाग लिया।

चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के उप प्रमुख चाओ छनशिन ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मौजूदा मंच का उद्देश्य ब्रिक्स देशों के बीच संपर्क मजबूत कर व्यावसायिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करना है।

उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिक्स देशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य शासन मजबूत करने के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था, कम कार्बन उत्सर्जन, हरित विकास आदि क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना चाहिए, ताकि औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखला की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम