थाईवान की स्वतंत्रता का विरोध करना सीपीसी व कुओमिनतांग के बीच आदान-प्रदान का समान राजनीतिक आधार ही है

2022-06-29 18:25:28

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात कार्यालय ने 29 जून को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। प्रवक्ता मा श्याओक्वांग ने कहा कि वर्ष 1992 में प्राप्त सहमतियों पर कायम रहना, और थाईवान की स्वतंत्रता का विरोध करना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और कुओमिनतांग के बीच आदान-प्रदान का समान राजनीतिक आधार ही है, जो थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास का स्थिरक है। वह भी दोनों तटों के बीच शांति व स्थिरता की रक्षा करने का महत्व है।

मा श्याओक्वांग ने कहा कि वर्ष 1992 में प्राप्त सहमति के अनुसार थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तट एक चीन के सिद्धांत का पालन करते हैं, जिससे इस बात की पुष्टि की गयी कि चीन की मुख्य भूमि और थाईवान एक चीन में है। इस वास्तविकता को झुठलाया नहीं जा सकता है।

मा श्याओक्वांग को आशा है कि थाईवान द्वीप में सभी पार्टी, मंडल व जाने-माने व्यक्ति, जो दोनों तटों के संबंधों को मजबूत करना, और थाईवान जलडमरूमध्य की शांति व स्थिरता की रक्षा करना चाहते हैं, चीन की मुख्य भूमि के साथ कोशिश करके दोनों तटों के संबंधों के शांतिपूर्ण विकास को बढ़ावा देंगे, दोनों तटों की जनता को लाभ देंगे, और चीनी राष्ट्र के हितों की रक्षा करेंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम