अमेरिका के तथाकथित उइगर जबरन श्रम रोकथाम विधेयक का विरोध करता है चीन

2022-06-29 18:55:46

चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन आयोग ने 29 जून को एक न्यूज ब्रीफिंग का आयोजन किया, जिसमें आयोग के प्रेस प्रवक्ता फंग याओश्यांग ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने शिनच्यांग में तथाकथित जबरन श्रम का झूठ बताया, जिसने शिनच्यांग के लोगों के बुनियादी मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन किया है, चीनी उद्यमों के कानूनी हितों को नुकसान पहुंचाया है, गंभीर रूप से वैश्विक उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला की सुरक्षा को धमकी दी है। चीनी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संवर्धन आयोग और विश्व के प्रासंगिक विभाग इससे प्रभावित चीनी उद्यमों को सार्वजनिक कानूनी सहायता देंगे।

फंग याओश्यांग ने यह भी कहा कि चीन अमेरिकी उद्योग और वाणिज्य जगत समेत अंतर्राष्ट्रीय उद्योग और वाणिज्य जगतों के साथ हाथ मिलाकर इस विधेयक के कुप्रभाव को मिटाने, अमेरिकी सरकार से गलतियों को दूर कर इस विधेयक को रद्द करने का आह्वान करता है, ताकि सामान्य अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी व्यवस्था की बहाली कर सके और न्यायपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी माहौल की रक्षा कर सके।

रेडियो प्रोग्राम