शी चिनफिंग ने हुपेई प्रांत की राजधानी वुहान का दौरा किया

2022-06-29 17:40:40

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 28 जून को चीन के हुपेई प्रांत की राजधानी वुहान का दौरा किया। इसके दौरान उन्होंने बल देते हुए कहा कि तकनीकी आत्मनिर्भरता और आत्म-सुधार हर किसी देश की समृद्धि और सुरक्षा की नींव होती है। हमें संपूर्ण रूप से, ठीक तरीके से और व्यापक रूप से विकास की नयी विचारधारा को लागू करना चाहिये। गहन रूप से सृजन से विकास को बढ़ावा देने की रणनीति लागू करने के साथ तकनीक के महत्वपूर्ण क्षेत्र को अपने हाथों में लेना चाहिये। तकनीकी आत्मनिर्भरता और आत्म-सुधार में ज्यादा बड़ी प्रगति हासिल करके निरंतर रूप से अपने देश में विकास की स्वतंत्रता, स्वायत्तता और सुरक्षा को उन्नत करना चाहिये। उनके अलावा ज्यादा नयी तकनीकों व नये उद्योगों को जन्म देने और आर्थिक विकास के नये क्षेत्रों व रास्ते को खोलने से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में नयी श्रेष्ठता पैदा करनी चाहिये।

28 जून को दोपहर के बाद शी चिनफिंग ने वुहान के उद्यम व सामुदायिक बस्तियों का दौरा किया। वे सबसे पहले वुहान हुआगोंग लेजर इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड पहुंचे। वहां उन्होंने हुपेई प्रांत में ऑप्टो-इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग के विकास व केंद्रीय तकनीक के अनुसंधान का परिचय सुना, और चिप उद्योग में नवीन उपलब्धियों के प्रदर्शन का सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम