तेज विकास के बीच तिब्बती बौद्ध धर्म की वर्तमान स्थिति

2022-06-28 15:58:40

विश्व की छत पर स्थित तिब्बत एक पवित्र और विलक्षण स्थान है ।चीन के अन्य क्षेत्रों की तुलना में वहां की एक खास विशेषता है कि धार्मिक माहौल बहुत मजबूत है ।तिब्बती लोगों का धर्म तिब्बती बौद्ध धर्म है ।इधर के कुछ सालों में तिब्बत का तेज आर्थिक तथा सामाजिक विकास हुआ और आम लोगों के जीवन में बड़ा सुधार भी नजर आया ,पर अपनी आस्था पर उन का रूख वैसा ही रहा है ।तिब्बती बौद्ध धर्म तिब्बत में समृद्ध दिखाई देता है ।

चीन तिब्बती शास्त्र अनुसंधान संस्थान के धर्म विभाग के उप प्रमुख ला श्येन चा ने हाल ही में चीनी संवाददाता संघ दवारा आयोजित एक संगोष्ठी में यह जानकारी दी कि वर्तमान में चीन में तिब्बती बौद्ध धर्म के मठों की संख्या 3,800 से अधिक है और भिक्षुओं व भिक्षुणियों की संख्या 1 लाख 60 हजार से अधिक है ।इस के अलावा जीवित बुद्धों की संख्या 1,700 से ज्यादा है ।

परिचय के अनुसार इधर के दस सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने मंदिर के संरक्षण और जीर्णोद्धार को गरीबी उन्मूलन और ग्रामीण पुनरुत्थान कार्यक्रम में शामिल कराया ।मंदिर में बिजली व पानी की सप्लाई औऱ सड़क जैसे बुनियादी संस्थापन में बड़ा बदलाव आया है ,जिस से लामाओं और आम धार्मिक लोगों को बड़ी सुविधाएं मिली हैं ।इस के अलावा स्थानीय सरकार ने मंदिर के प्राचीन अवशेष संरक्षण में बड़ी धनराशि लगायी है ।चाहे मंदिरों की स्थिति हो या लामाओं की संख्या ,आम लोगों की धार्मिक मांग पूरी करने में कोई समस्या नहीं है ।

 आर्थिक व सामाजिक विकास के साथ लामाओं की जीवन स्थिति में कायापलट भी हुआ है ।इस के साथ धार्मिक सूत्र सीखने और धार्मिक गतिविधियां चलाने के माध्यम और तरीके भी विविध हो गये हैं ।पहले भिक्षु सिर्फ मंदिर में पढ़ाई कर सकते थे ।इधर के कुछ सालों में चीनी तिब्बती बौद्ध धर्म के उच्च संस्थान और विभिन्न प्रांतों के बौद्ध धर्म कॉलेज का विकास हुआ है ।भिक्षु भी कॉलेज जाकर धार्मिक सूत्र सीख सकते हैं ।कॉलेज में तिब्बती बौद्ध धर्म के विभिन्न समुदायों के आदान प्रदान को बढ़ावा मिला है ।

 ला श्येन चा के विचार में एक प्राचीन धर्म के नाते तिब्बती बौद्ध धर्म में कुछ विषय वर्तमान युग और समाज से अनुकूल नहीं है ,जिसका कुछ न कुछ हद तक आम लोगों और बुनियादी स्तर पर प्रभाव पड़ा है ।इस के अलावा तिब्बती बौद्ध धर्म की स्वतंत्रता की पूरी गारंटी के साथ कुछ मंदिरों का काफी विस्तार हुआ और कुछ जीवित बुद्ध लोक-समाज से अधिक प्रभावित हुए हैं ।

 इन समस्याओं के प्रति ला श्येन चा ने बताया कि चीन सरकार धार्मिक विकास और सामाजिक विकास के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश कर रही है और तिब्बती बौद्ध धर्म के जीवित बुद्धों के समुदाय के बारे में अधिक मानक प्रबंध नियमावली लागू कर रही है ताकि वे सच्चे माइने में तिब्बती बौद्ध धर्म के संरक्षण और विकास का स्तंभ बन सकें ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम