अमेरिका का थाईवान के साथ किसी भी सरकारी आवाजाही का विरोध करता है चीन

2022-06-28 18:29:02

28 जून को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने कहा कि अमेरिका का थाईवान के साथ किसी भी सरकारी आवाजाही का चीन विरोध करता है। चाओ ने कहा कि विश्व में सिर्फ एक चीन है। थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक अखंडनीय भाग है। चीन लोक गणराज्य चीन का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कानूनी सरकार है। अमेरिका को एक चीन के सिद्धांत और चीन-अमेरिका तीन संयुक्त विज्ञप्तियों का कड़ाई से पालन कर थाईवान के साथ सरकारी आवाजाही बंद करना चाहिए।


हाल में आयोजित वैश्विक विकास उच्च स्तरीय वार्ता की चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने कहा कि 2015 के सितम्बर माह में 2030 सतत विकास कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यूएन दक्षिण-दक्षिण सहयोग के गोलमेज सम्मेलन में भाग लेते समय दक्षिण-दक्षिण सहयोग की सहायता कोष स्थापित करने की घोषणा की। चीन सरकार ने निर्णय लिया कि चीन इस सहायता कोष को वैश्विक विकास और दक्षिण-दक्षिण सहयोग कोष में उन्नति करेगा और विकासमान देशों द्वारा वैश्विक विकास पहल और सतत विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए और 1 अरब यूएस डॉलर देगा। ये कोष मुख्यतः वैश्विक विकास क्षेत्र के बहुपक्षीय सहयोग और अहम सहयोग परियोजनाओं में इस्तेमाल किये जाऐंगे।

रेडियो प्रोग्राम