पारिस्थितिकी संरक्षण के लिए तिब्बत ने 10 हजार लोगों का स्थानांतरण करना शुरू किया

2022-06-27 18:47:46

हाल में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने पठारीय क्षेत्र में बसे लोगों का स्थानांतरण करना शुरू किया। समुद्र की सतह से 4500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित नाछ्वू शहर की श्वांगहू काउंटी, एनदो काउंटी, नीमा काउंटी के कुल 17555 लोगों को समुद्र की सतह से 3600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित लोका शहर के कोंगका काउंटी के मनबूरी गांव में स्थानांतरित किया। यह काम 11 अगस्त को पूरा हो जाएगा।


गौरतलब है कि स्थानांतरण करने का मकसद पारिस्थितिकी का संरक्षण करना है, साथ ही उच्च ऊँचाई पर रहने वाले लोगों को और सुन्दर जीवन देना है।


मानव जाति और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व की कठिनाई को दूर करने और देश के पारिस्थितिकी सुरक्षा बाधा की स्थापना करने के लिए तिब्बत 8 वर्षों में शिकाचे, नाछ्वू आली आदि स्थानों पर बसे करीब 130 हजार लोगों का स्थानांतरण किया जाएगा।

रेडियो प्रोग्राम