चीन भारत संबंध सामान्य पटरी पर लौट रहे हैं

2022-06-27 16:37:52

इधर के कुछ दिनों में चीन-भारत संबंधों में अधिक सकारात्मक बदलाव आये हैं ।महसूस किया जा सकता है कि दोनों देश सीमा विवाद से लगभग ढाई साल तक नीचे स्तर पर पड़े द्विपक्षीय संबंध सामान्य पटरी पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं ।वे अधिक शांत ,वस्तुगत और विवेकपूर्ण रूप से एक दूसरे को देखने लगे हैं ।

 

पिछले हफ्ते इस साल के अध्यक्ष देश के नाते चीन ने सफलता से 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया ।इस सम्मेलन के बारे में पेइचिंग घोषणा पत्र भी जारी किया गया ,जिसमें वैश्विक शासन के सुधार ,एकता से कोविड महामारी के मुकाबले ,आर्थिक बहाली बढ़ाने ,शांति व सुरक्षा की रक्षा ,वर्ष 2030 निरंतर विकास के एजेंडा के कार्यांवयन को गति देने और सांस्कृतिक आदान प्रदान गहराने में ब्रिक्स देशों की व्यापक समानताएं व्यक्त की गयीं । भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीन दिन तक शिखर सम्मेलन की गतिविधियों में भाग लिया और भाषण भी दिया ।उन्होंने ब्रिक्स देशों के बीच रेलवे नेटवर्क का अनुसंधान करने ,स्टार्टअप उद्यमों के बीच सहयोग बढ़ाने जैसे ठोस सुझाव भी रखे ।जाहिर है कि मोदी  ब्रिक्स की भूमिका को बड़ा महत्व देते हैं ।कहा जा सकता है कि इस शिखर सम्मेलन की सफलता भारत समेत ब्रिक्स के सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी और समान प्रयासों का परिणाम है ।इस दौरान चीन और भारत ने अवश्य ही अच्छा ताल मेल बिठाया था।

 

पिछले हफ्ते चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी ने पहली बार चीन स्थित भारत के नये राजदूत प्रदीप कुमार रावत से मुलाकात की ,जो ध्यान देने के योग्य भी है ।वांग यी ने आशा जतायी कि चीन भारत संबंध यथाशीघ्र ही स्थिर व स्वस्थ विकास के रास्त पर लौटें,  ताकि दोनों देश एक साथ विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का सामना करें । उन्होंने भारत की स्वतंत्र कूटनीति की परंपरा की प्रशंसा भी की ।रावत ने बताया कि भारत दोनों देशों के नेताओं की रणनीतिक समानताओं का पालन कर मतभेद का उचित निपटारा कर पारस्परिक विश्वास मजबूत करते हुए  चीन के साथ द्विपक्षीय सहयोग आगे बढ़ाने को तैयार है ।यह स्पष्ट है कि दोनों पक्षों का रूख उत्साहजनक है ।

 

उल्लेखनीय बात है कि फिलहाल चीन और भारत के बीच वाणिज्यिक फ्लाट इस जुलाई के अंत में दो साल तक ठप होने के बाद बहाल होने की खबर भी आयी है ।यह दोनों देशों के बीच व्यक्तियों की प्रत्यक्ष आवाजाही के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करेगा । (वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम