चीन सरकार ने सीपीसी की 20वीं कांग्रेस के लिए नेटीजनों के मत और सुझाव लिए

2022-06-26 15:49:28

हाल में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीपीसी की 20वीं कांग्रेस के संबंधित कार्यों के प्रति चीनी नेटीजनों के मत और सुझाव लेने की बात पर जोर दिया कि सीपीसी की 20वीं कांग्रेस सीपीसी पार्टी और देश के राजनीतिक जीवन में एक बड़ी घटना है। चीन सरकार ने संबंधित कार्यों को लेकर नेटीजनों के मत और सुझाव लिए। यह देश के विकास और जातीय पुनरुत्थान के लिए सुझाव देने का कारगर तरीका है। शी ने जोर दिया कि सरकार के प्रासंगिक विभाग लोगों की रायों को संजीदगी से सुनकर अच्छी तरह अध्ययन करेंगे, ताकि लोगों के हितों के लिए बेहतर कदम उठा सकें।


ध्यान रहे कि इंटरनेट पर मत लेने की गतिविधि 15 अप्रैल से 16 मई को आयोजित की गयी, जिसने व्यापक चीनी लोगों का ध्यान खींचा है। इस दौरान चीनी नेटीजनों से कुल 85.42 लाख सुझाव और मत इकट्ठे हुए हैं, जो सीपीसी की 20वीं कांग्रेस के संबंधित कार्यों के लिए अति लाभदायक सिद्ध होंगे।

(श्याओयांग)


रेडियो प्रोग्राम