चीनी उप विदेश मंत्री ने दिया ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के फल का परिचय

2022-06-24 13:21:51

23 जून की रात को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में वीडियो के माध्यम से 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन के बाद चीनी उप विदेश मंत्री मा चाओश्यू ने मीडिया से कहा कि मौजूदा सम्मेलन बहुत सफल रहा, जिसका अतीत का उत्तराधिकार करते हुए भविष्य की शुरुआत करने में मील के पत्थर वाला अर्थ होता है। इसने ब्रिक्स सहयोग की नई यात्रा शुरू की और ब्रिक्स तंत्र के उज्ज्वल भविष्य को दिखाया।

मा चाओश्यू ने परिचय देते हुए कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता और नेतृत्व में ब्रिक्स देशों के नेताओं ने "उच्च गुणवत्ता वाली साझेदारी की स्थापना और वैश्विक विकास के नए युग का निर्माण" विषय पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। शी चिनफिंग ने महत्वपूर्ण भाषण दिया और ब्रिक्स सहयोग को लेकर चार सूत्रीय पहल प्रस्तुत की। उन्होंने आपसी समर्थन, सहयोग और विकास, नवाचार, खुलेपन और समावेश पर जोर देते हुए ब्रिक्स उच्च गुणवत्ता वाले साझेदारी की स्थापना के लिए रास्ता दिखाया।

मा चाओश्यू के मुताबिक, सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के नेताओं ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मजबूत नेतृत्व में इस वर्ष ब्रिक्स अध्यक्ष देश के रूप में चीन ने जटिलपूर्ण स्थिति में जोखिमों और चुनौतियों का सक्रिय रूप से मुकाबला किया, ब्रिक्स सहयोग में फलदायी उपलब्धियों की प्राप्ति को बढ़ावा दिया, ब्रिक्स रणनीतिक साझेदार को गहराया और ब्रिक्स देशों के प्रभाव को बढ़ाया और विश्व शांति बनाए रखने तथा वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में नया योगदान दिया। 

मा चाओश्यू ने जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा शिखर सम्मेलन में "14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पेइचिंग घोषणा-पत्र" को जारी किया गया, जिसमें बहुपक्षवाद, अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय, महामारी विरोधी सहयोग और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ब्रिक्स देशों का समान रुख व्यक्त किया गया, ब्रिक्स व्यावहारिक सहयोग के परिणाम एकत्र किए गए, और अगले चरण में ब्रिक्स सहयोग की योजना बनाई गई।

मा चाओश्यू ने यह भी कहा कि ब्रिक्स देश विकासशील देशों के सामूहिक उत्थान का एक महत्वपूर्ण प्रतीक हैं। ब्रिक्स सहयोग को 16 साल हो गए हैं, जो उभरते बाजारों और विकासशील देशों के बीच एकजुटता और सहयोग का एक मॉडल बन गया है।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम