अफगान लोगों की दुर्दशा अमेरिका की प्रचंड कार्रवाइयों से पीड़ित लोगों का लघु संस्करण है

2022-06-22 17:17:02

 

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 22 जून को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगान लोगों की दुर्दशा अमेरिका की प्रचंड कार्रवाइयों से पीड़ित लोगों का लघु संस्करण है।

रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई 2021 से, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा ब्यूरो ने "मानवीय पैरोल" कार्यक्रम के माध्यम से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए अफगान शरणार्थियों से 46 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किये। लेकिन 2 जून तक केवल 297 आवेदनों को मंजूरी दी गई है, जो आवेदनों की कुल मात्रा के 1 प्रतिशत से भी कम है।

वांग वनपिन ने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान पर आक्रमण करने के 20 वर्षों में, 30 हजार से अधिक अफगान नागरिक मारे गए हैं और 1.1 करोड़ अफगान शरणार्थी बन गए हैं। अफगान मुद्दे के आरंभकर्ता के रूप में अमेरिका को अफगानिस्तान में स्थिरता की बहाली और युद्ध के बाद पुनर्निर्माण के लिए उचित जिम्मेदारियों को निभाना चाहिए था। लेकिन अमेरिका को युद्ध अपराधियों को दंडित करने का कोई साहस नहीं है और अफगान लोगों को कठिनाइयों से निपटने में मदद करने के लिए कोई ईमानदारी नहीं है, मुआवजे देने व आत्म विचार करने की कर्तव्य भावना नहीं है। लेकिन वह अफगान लोगों के लिए जीवन रक्षक धन के अरबों डॉलर पर कब्जा करना नहीं भूला और बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थियों को भी दूर रख दिया। यह एक जिम्मेदार शक्ति का कार्य नहीं है, बल्कि शक्तिशाली दबंग का व्यवहार है।

(मीनू)

 

रेडियो प्रोग्राम